मैनपुरी के इस गांव में 15 दिनों से बिजली संकट, ग्रामीण बेहाल, पढ़ें पूरी खबर

गांव में पिछले 15 दिन से बिजली न आने से ग्रामीण परेशान हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 June 2025, 3:34 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमरा रोड स्थित ग्राम रूपपुर इन दिनों भीषण गर्मी और बिजली संकट से जूझ रहा है। गांव के लोग पिछले 15 दिनों से बिजली न आने के कारण गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बिजली के अभाव में जहां लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं बच्चों और महिलाओं की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।

1500 लोगों का हाल बेहाल

ग्रामीण ने बताया हैं कि उन्होंने पिछले पंद्रह दिनों में कई बार विद्युत विभाग और प्रशासन को शिकायत पत्र, ईमेल और मौखिक रूप से सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। गांव की आबादी लगभग 1500 है। जहां हर घर बिजली के लिए तरस रहा है।

ग्रामीण पीयूष कुमार ने बताया कि बिजली न होने से छोटे-छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं, महिलाएं खासकर गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंखा और कूलर न चलने से गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

पानी की हो रही दिक्कत

गांव के पूर्व प्रधान सुभाष राजपूत का कहना है हमने कई बार शिकायत की लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने गांव का दौरा तक नहीं किया। बिजली के अभाव में जहां लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं बच्चों और महिलाओं की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। पानी की किल्लत भी इतनी बढ़ गई है कि लोग हैंडपंप और कुओं पर लाइन लगाकर पानी भर रहे हैं। खेती-बाड़ी भी इस बिजली संकट से बुरी तरह प्रभावित हो रही है। किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए मोटर चलाने में दिक्कत आ रही है। कई किसानों की फसलें सूखने लगी हैं और नुकसान का खतरा बढ़ गया है।

अधिकारी का बयान

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, रवि कुमार ने कहा हमें शिकायतें प्राप्त हुई हैं। तकनीकी गड़बड़ी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। टीम को मौके पर भेजा गया है और जल्द ही आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Location : 

Published :