

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक मामूली समोसे के विवाद ने पंचायत में मारपीट का रूप ले लिया। पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद यह मामला खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया, जब पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति पर हमला कर दिया। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।
Symbolic Photo
Pilibhit: पति-पत्नी के विवाद अक्सर छोटी-छोटी बातों से बढ़ जाते हैं और कभी-कभी ये विवाद गंभीर घटनाओं का रूप ले लेते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से सामने आया है, जहां समोसे पर एक मामूली विवाद ने पंचायत के दौरान मारपीट और खून-खराबे का रूप ले लिया। यह घटना पीलीभीत जिले के सेहरापुर उत्तर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव की है, जहां पति शिवम और उसकी पत्नी संगीता के बीच समोसे को लेकर एक मामूली तकरार ने बड़ा रूप ले लिया।
क्या लाखों शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा है खतरा? सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बढ़ाई चिंता
30 अगस्त को संगीता ने अपने पति शिवम से समोसे लाने के लिए कहा, लेकिन शिवम किसी कारण से समोसे लेकर घर नहीं आया। यह छोटी सी बात विवाद का कारण बनी और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस बात को लेकर संगीता नाराज हो गई और अगले दिन अपने मायके वालों को बुलाकर पंचायत बुलाई। अगले दिन 31 अगस्त को पंचायत बुलाई, जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा मौजूद रहे।
शुरुआत में यह मामला सुलझने की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा था, लेकिन अचानक स्थिति बदल गई। संगीता, उसकी मां उषा, पिता रामलड़ैते और मामा रामोतार ने मिलकर शिवम पर हमला कर दिया।
सोसाइटी में हो रही थी गणपति बप्पा की पूजा, तभी ऊपर से गिरी मां-बेटे की लाश, हत्या या हादसा?
पीड़ित की मां विजय कुमारी का कहना है कि पंचायत के दौरान शिवम को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा गया। शिवम को जमीन पर गिराकर उसकी पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पंचायत में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोई काम नहीं आया। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।
3 सितंबर को शिवम की मां विजय कुमारी ने खंडगिरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी जांच के दायरे में हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।