हिंदी
लखनऊ में मैच के रद्द होने पर दर्शकों के बीच खासी नाराजगी देखने को मिली है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक निराशाजनक अनुभव साबित हुई। खासकर जब उन्होंने इस मैच के लिए लंबे समय से इंतजार किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच के रद्द होने से अब टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।
दर्शकों का गुस्सा फूटा (Img: Google)
Lucknow: इकाना स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया। जैसे ही मैच को रद्द करने का ऐलान हुआ, दर्शकों का गुस्सा उबल पड़ा। दरअसल, शाम को घना कोहरा छा गया था। जिसके बाद मैदान की विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। बार-बार निरीक्षण के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं आया तो मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। अब दर्शकों ने अपनी शिकायतें उठाते हुए टिकट का पैसा वापस करने की मांग की है। एक दर्शक ने तो यह भी बताया कि उसने गेहूं बेचकर टिकट खरीदी थी। अब वह अपना पैसा वापस चाहता है।
इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मैच के रद्द होने से दर्शक बुरी तरह से नाराज हो गए। इस फैसले से कई दर्शकों में गहरी निराशा थी। उनमें से एक दर्शक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हम तीन बोरा गेहूं बेचकर यहां आए थे, अब हमारा पैसा वापस किया जाए।" यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
IND vs SA 4th T20: लखनऊ फैंस के डूब जाएंगे पैसे? जान लें टिकट रीफंड का नियम
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ में आ पहुंचा है। जिससे अब यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने इसे स्मॉग करार दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पर्यावरण को नजरअंदाज कर केवल इवेंटबाजी करना चाहती है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए जो पार्क बनाए गए थे। उस पर अब सरकार ध्यान नहीं दे रही।
IND vs SA: टी-20 मैच रद्द होने से भड़के फैंस, अखिलेश यादव ने कहा मुंह ढक लीजिए आप लखनऊ में है…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ में तीसरे मैच के रद्द होने के बाद अब दोनों टीमों की नजरें अहमदाबाद पर हैं। भारत 2-1 से सीरीज में आगे है और वह आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। अहमदाबाद के मैदान पर भारत ने 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें से 5 में जीत और 2 में हार मिली है। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां पहला मुकाबला होगा।