Site icon Hindi Dynamite News

ट्रैक्टर की जिद ने गांव में मचाया बवाल, गोलीबारी में पांच घायल, जानें क्या है पूरा माजरा?

प्रतापगढ़ में घर के सामने रास्ते में खड़े एक ट्रैक्टर को लेकर विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि इसमे कई लोग घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
ट्रैक्टर की जिद ने गांव में मचाया बवाल, गोलीबारी में पांच घायल, जानें क्या है पूरा माजरा?

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के जरियारी गांव में सोमवार शाम एक मामूली विवाद ने खूनी मंजर का रूप ले लिया। खेत की जोताई के बाद ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे रिजवान और गांव के ही विजयभान सिंह के बीच रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। यह छोटी सी बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हालात तब और बेकाबू हो गए जब विजयभान सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में तीन लोगों को छर्रे लगे, जबकि दो अन्य लोग मारपीट में घायल हो गए। घायलों को तत्काल सांगीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर और सांगीपुर थानों की पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी की टुकड़ी तैनात कर दी गई। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया और हमलावरों की तलाश में देर रात तक छापेमारी की। फतेह मोहम्मद की तहरीर पर विजयभान सिंह सहित 12 लोगों के खिलाफ नामजद और 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ट्रैक्टर को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, रिजवान सोमवार शाम को खेत से ट्रैक्टर लेकर लौट रहा था, तभी विजयभान सिंह ने रास्ते में अपना ट्रैक्टर खड़ा कर रखा था, जिससे आवागमन में बाधा हो रही थी। रिजवान ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों पक्षों से दर्जनों लोग मौके पर जुट गए और मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच विजयभान ने अपनी बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी, जिसमें रिजवान (25), मुफीज (18), नीर आलम (28) और अनीस (22) सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

एएसपी संजय राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी थी, जो इस विवाद में और भड़क उठी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बरकरार है। पुलिस जांच में जुटी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Exit mobile version