बाराबंकी में बहू ने लगाया ससुर पर गंभीर आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस, जानिये पूरा मामला

बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ससुर द्वारा अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका ससुर शादी के बाद से ही उस पर गंदी नजर रखता था। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 July 2025, 5:13 PM IST
google-preferred

Barabanki: बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि उसका ससुर शादी के बाद से ही उस पर गंदी नजर रखता था और लुक-छिपकर अश्लील इशारे करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 वर्ष पूर्व अजय यादव से हुई थी और वह दो बच्चियों की मां है। 6 जून की रात करीब 11 बजे, जब वह अपनी बेटियों के साथ कमरे में सो रही थी, तब उसका ससुर सत्यवान यादव कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। शोर मचाने और बेटियों के जागने पर आरोपी गाली-गलौज करता हुआ फरार हो गया।

मदद के नाम पर पति और पिता ने भी दिया धोखा
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपने पति को इस घटना की जानकारी दी, तो उल्टा पति और ससुर दोनों ने उसकी और उसकी बच्चियों की बुरी तरह पिटाई कर दी। पति ने धमकी दी कि अगर पिता जैसा नहीं किया तो जलाकर मार देंगे। अगले दिन महिला के पिता उसके ससुराल आए, तो उन्हें भी बेइज्जत कर महिला और उसकी बच्चियों को घर से निकाल दिया गया।

महिला ने कई बार की शिकायत
पीड़िता ने कोतवाली, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर और एसपी तक कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ के निर्देश पर महिला की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।

मामले पर सीओ का बयान
इस मामले में सीओ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

अन्य मामला
उत्तर प्रदेश में ससुर द्वारा अपनी बहू के साथ दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं, जो आज के समय में एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
मुजफ्फरनगर का मामला: एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद पंचायत ने फैसला सुनाया कि पीड़िता को अपने पति के साथ नहीं रहना होगा।
फरीदाबाद का मामला: एक ससुर ने अपनी बहू को जूस में नींद की गोली देकर दुष्कर्म किया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी।

Location : 

Published :