महराजगंज जिला क्रीड़ा स्टेडियम के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मल्टीपरपज हॉल, सिंथेटिक ट्रैक और खेल कोर्टों में पाई गई खामियों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

डीएम ने किया क्रीड़ा स्टेडियम में औचक निरीक्षण
Maharajganj: महराजगंज जनपद के जिला क्रीड़ा स्टेडियम का जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम परिसर स्थित मल्टीपरपज हॉल, सिंथेटिक ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट सहित अन्य खेल सुविधाओं का गहन अवलोकन कर व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मल्टीपरपज हॉल में पानी के रिसाव की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीसीडको के अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैडमिंटन खिलाड़ियों को हो रही असुविधा को देखते हुए मल्टीपरपज हॉल में लगी लाइटों के स्थान परिवर्तन के निर्देश दिए गए, ताकि अभ्यास और प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को परेशानी न हो। वहीं सिंथेटिक ट्रैक में पाई गई टूट-फूट पर भी जिलाधिकारी ने असंतोष जताते हुए शीघ्र मरम्मत कार्य कराने के आदेश दिए।
वॉलीबॉल कोर्ट के निरीक्षण के दौरान उसे फिक्स कर मानकों के अनुरूप दुरुस्त कराने तथा मल्टीपरपज हॉल के आसपास जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नाली निर्माण के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला क्रीड़ा स्टेडियम युवाओं और उभरते खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण केंद्र है। ऐसे में निर्माण और रखरखाव कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी कार्य समयबद्ध और मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकें।
अटल जयंती पर मेधाओं का सम्मान: Maharajganj DM ने विजेता को किया पुरस्कृत
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, यूपीसीडको के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।