मुरादाबाद नगर पालिका के एक्शन से व्यापारी को लगा गहरा सदमा, भाजपा नेता के भाई की गई जान

यूपी के मुरादाबाद में कल मंडी समिति में बुलडोजर की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई की जद में आई दुकान के मालिक चेतन सैनी नाम के एक व्यापारी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट डालकर बताया कि बुलडोजर की कार्रवाई से वह आहत हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 July 2025, 4:53 PM IST
google-preferred

Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में कल मंडी समिति में बुलडोजर की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई की जद में आई दुकान के मालिक चेतन सैनी नाम के एक व्यापारी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट डालकर बताया कि बुलडोजर की कार्रवाई से वह आहत हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी आजीविका का साधन छीन लिया गया। सब कुछ बर्बाद हो गया। अब इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा।

सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुँचे। उन्होंने मृतक के परिवार को न्याय का आश्वासन दिया। मृतक चेतन सैनी भाजपा नेता और मंडल मंत्री गजेंद्र सिंह के भाई थे। मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई बुलडोजर कार्रवाई से वह अवसाद में थे। इसी के चलते उन्होंने मंगलवार को आत्महत्या कर ली, जिसके बाद मंडी परिसर से लेकर भाजपा कार्यालय तक हड़कंप मच गया। देर रात पार्टी नेता, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मृतक के घर पहुँचे।

दरअसल, मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कल उस समय बड़े विवाद में बदल गई जब बुलडोजर से अपनी दुकान ढहाए जाने से आहत फल व्यापारी चेतन सैनी ने आत्महत्या कर ली। मृतक व्यापारी भाजपा के एक पदाधिकारी का भाई था। घटना के बाद इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।

परिवार ने लगाया ये आरोप, डिप्टी सीएम पहुँचे घर

परिवार का आरोप है कि बुलडोजर की कार्रवाई से चेतन सैनी मानसिक रूप से टूट गया था और इसी सदमे में उसने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुरादाबाद पहुँचे और पोस्टमार्टम हाउस में पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

परिवार ने बताया कि चेतन मंगलवार देर रात थका-हारा घर लौटा। उसने दुकान पर बुलडोजर चलने की बात परिवार से साझा की और फिर ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया। रात करीब एक बजे तेज आवाज सुनकर परिवार और पड़ोसी बाहर आए तो चेतन खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार्रवाई कैसे शुरू हुई?

सोमवार को मंडी समिति में एक आढ़ती का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान मंडी समिति सचिव संजीव कुमार के साथ मारपीट की गई और उनके कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की गई। सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए। सचिव ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। अगले दिन प्रशासन ने सख्ती दिखाई और मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की, जिसमें चेतन सैनी की दुकान भी शामिल थी।

परिवार ने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया है कि बिना किसी पूर्व सूचना और चेतावनी के दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया, जिससे चेतन मानसिक रूप से तनाव में आ गया और उसने यह कदम उठा लिया। फ़िलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे हैं।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 30 July 2025, 4:53 PM IST