झाड़ियों में पड़ा मिला युवक का शव, दुर्घटना या हत्या? दोनों एंगल से जांच में जुटी पुलिस

हरदोई जनपद में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 June 2025, 2:00 PM IST
google-preferred

हरदोई: हरदोई के पाली थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां भरखनी ब्लॉक मुख्यालय के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला और शव के कुछ दूरी पर उसकी बाइक और गांव का ही एक साथी युवक भी घायल अवस्था में पड़ा मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को जानकारी के मुताबिक घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।

घायल व्यक्ति दे रहा है संदिग्ध बयान
बता दें कि घटना के बारे में जब पुलिस ने मृतक के साथी घायल युवक से पूछताछ की तो वह लगातार संदिग्ध बयान दे रहा है, जिससे मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि पुलिस दुर्घटना और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने देखा शव
भरखनी गांव के कुछ ग्रामीण जब सुबह ब्लॉक मुख्यालय की तरफ गए, तो उन्हें सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा दिखा। शव के कुछ दूरी पर एक बाइक भी पड़ी थी। ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव पड़े होने की सूचना पाली पुलिस को दी, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो झाड़ियों में एक अन्य युवक भी घायल अवस्था में पड़ा मिला।

शव की हुई पहचान
पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई। शव की पहचान आशुतोष पुत्र गिरीश पाल निवासी ग्राम अनंगपुर के रूप में हुई वहीं साथी घायल युवक की पहचान अनंगपुर निवासी गोपाल पुत्र गुड्डू के रूप में हुई। हालांकि जब घायल युवक से घटना के बारे में जानकारी ली गई तो वह हर बार अपनी बात बदलता नजर आया।

जानकारी मिलते ही परिजन पीएचसी पहुंचे
जैसे मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ तो पुलिस ने घटना को लेकर हत्या और दुर्घटना दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी। वहीं गोपाल को डाक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी पाली पीएचसी पर पहुंचे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और ग्रामीणों में तमाम प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 19 June 2025, 2:00 PM IST