

संतकबीरनगर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
एसपी संदीप कुमार मीना
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई, जहां 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गया था। फिलहाल, आरोपी अबरार अहमद को पुलिस ने आखिरकार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस जघन्य अपराध के बाद से ही आरोपी फरार था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपी अबरार अहमद पर 25,000 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट और बलात्कार की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। जिले भर की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन वह लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा।
संतकबीरनगर: 25 हजार के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में लगी गोली
➡️ मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर फरार था आरोपी अबरार अहमद
➡️ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
➡️ अजगैबा घाट क्षेत्र में हुई मुठभेड़@uppolice @santkabirnagpol #SantKabirNagar #Crime #UttarPradesh pic.twitter.com/bvgGa839f4— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 21, 2025
अजगैबा घाट पर हुई मुठभेड़
वहीं शनिवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के अजगैबा घाट पर पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार, अबरार ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली अबरार के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अवैध हथियार बरामद
अबरार अहमद के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और खाली खोखा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से सभी सबूत एकत्र कर लिया है और आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एसपी ने दी जानकारी
वहीं इस मामले पर संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अबरार अहमद को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते मुठभेड़ को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि बच्ची को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस अमानवीय घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। अब आरोपी की गिरफ्तारी से लोगों में थोड़ी राहत है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाने के लिए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, इसके लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।