Site icon Hindi Dynamite News

Ballia News: दलित युवती की शादी में बादमाशों का आतंक, मैरिज हॉल में आयोजन करने पर जताई आपत्ति, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक दर्दनाक घटना घटी है, जहां कुछ बदमाशों ने दलित युवती की शादी में हमला कर दिया। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Ballia News: दलित युवती की शादी में बादमाशों का आतंक, मैरिज हॉल में आयोजन करने पर जताई आपत्ति, जानें पूरा मामला

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़ी घटना की खबर सुनने को मिली है, जहां जिले के रसड़ा क्षेत्र में दलित वर्ग की एक लड़की की शादी समारोह में हंगामा मच गया। बता दें कि बारात घर में आयोजित करने के खिलाफ में वहां उपस्थित लोगों ने हमला कर दिया गया। जिसके चलते दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए और इस सिलसिले में कुल 24 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार यानी आज बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बे के मिशन रोड निवासी राघवेन्द्र गौतम ने मुकदमा दर्ज कराया और बताया कि 30 मई को उनकी बहन की शादी कस्बे के एक मैरिज हॉल में हो रही थी।

मैरिज हॉल में शादी करने के विरोध में हुआ हमला
बता दें कि बारात आने के बाद रात करीब 10:30 बजे मल्लाह टोली के दीपक साहनी, अमन साहनी, राहुल और अखिलेश नामक लोग 15-20 अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडे, रॉड और पाइप लेकर आए और गाली-गलौज करने लगे। साथ ही आरोपियों ने कहा कि दलित जाति के होकर भी मैरिज हॉल यानी बारात घर में शादी कैसे कर रहे हो।

घायलों की हुई पहचान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौतम के मुताबिक इसके बाद हमलावरों ने शादी समारोह में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में अजय कुमार और मनन कांत गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों में यह भी बताया गया है कि इस सिलसिले में राघवेन्द्र गौतम की तहरीर पर अमन साहनी, दीपक साहनी, राहुल और अखिलेश को नामजद करते हुए 20 अज्ञात समेत कुल 24 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।

छानबीन में लगी है पुलिस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस हमले से साफ पता चलता है कि भारत में जात प्रथा अभी जिंदा है।

Exit mobile version