

लखनऊ के कुकरैल नाले में बारिश के बाद तेज बहाव में बहकर 14 वर्षीय रिजु हामिद की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के साथ नहाने गया था। रेस्क्यू टीम की कोशिशें नाकाम रहीं। शव रात 12 बजे मिला।
लखनऊ के कुकरैल नाले में बड़ा हादसा (IMG- Internet)
Lucknow: शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के कुकरैल नाले में बारिश के बाद अचानक बढ़े पानी के बहाव में पंथ नगर निवासी 14 वर्षीय रिजु हामिद की डूबने से मौत हो गई। रिजु अपने दोस्त साहिल के साथ शाम लगभग चार बजे नाले में नहाने गया था। बारिश के कारण बहाव अचानक तेज हो गया, जिससे वह पानी में बह गया।
दोस्त ने बताया हादसे का पूरा हाल
साहिल ने बताया कि दोनों मेरिडियन स्कूल के सामने कुकरैल बंधे से नीचे उतरकर पानी में गए थे। जब पानी का बहाव बढ़ा, तो उसने रिजु का हाथ पकड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन रिजु तेज धार में बह गया। अपनी जान बचाने के लिए साहिल को उसका हाथ छोड़ना पड़ा। वह तुरंत घर जाकर परिजनों को सूचना देने दौड़ा।
रेस्क्यू ऑपरेशन रहा नाकाम
परिजनों की सूचना पर गोताखोरों की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटों की कोशिशों के बावजूद रेस्क्यू टीम रिजु को नहीं बचा सकी। अंततः रात करीब 12 बजे बच्चे का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। नगर आयुक्त ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया और बचाव दल को निर्देश देते रहे। बाद में मेयर ने भी घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
तीन सप्ताह में दूसरी घटना
गौरतलब है कि इससे पहले भी 21 दिन पूर्व ठाकुरगंज के राधा ग्राम क्षेत्र में एक युवक की नाले में डूबने से मौत हो चुकी है। दोहराई जा रही ऐसी घटनाएं नगर निगम की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रही हैं। बता दें कि लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित राधा ग्राम में बारिश के बाद खुले नाले में गिरकर सुरेश (32) की मौत हो गई थी। वह पास की पान की दुकान पर काम करते थे। ढक्कन न होने के कारण सुरेश फिसलकर बह गए। घटना के बाद लोगों ने रोड जाम किया और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। सुरेश अपने पीछे पत्नी, तीन बच्चों और माता-पिता को छोड़ गए।