उत्तर प्रदेश में जल्द होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, इस दिन जारी होगी तबादला सूची

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में स्वैच्छिक अतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का तबादला आदेश जल्द जारी करने की योजना बनाई गई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 August 2025, 2:51 PM IST

Prayagraj: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित परिषदीय विद्यालयों में स्वैच्छिक अतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस बार शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ-साथ प्रधानाचार्यों का भी तबादला ऑनलाइन माध्यम से 8 अगस्त को किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इससे पहले 6 अगस्त तक बीएसए (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को निर्देश दिए गए हैं कि वे समस्त ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन पूरी तरह से पूरा कर लें। सत्यापन के बाद ही 8 अगस्त को तबादला सूची सार्वजनिक की जाएगी। सचिव तिवारी ने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों को स्थानांतरण आदेश मिलने की पूरी संभावना है, उन्हें नए विद्यालय में समय पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही अगर कोई शिक्षक आदेशों का पालन नहीं करता है या किसी भी तरह की ढिलाई करता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

25 तक विद्यालय विकल्प की सुविधा

इस बार परिषद ने शिक्षकों को 25 तक विद्यालय विकल्प देने की सुविधा उपलब्ध कराई है, ताकि उनकी इच्छानुसार बेहतर स्थानांतरण हो सके। इसके साथ ही कम से कम एक विद्यालय विकल्प देना भी आवश्यक कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त निर्धारित की गई थी, जिसके बाद सभी आवेदन ऑनलाइन जमा कर लिए गए हैं।

परिषद की ओर से यह भी कहा गया है कि जिन विद्यालयों में शिक्षक सरप्लस की स्थिति बनी है, वहां से प्राथमिकता के साथ तबादला प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा ताकि शिक्षकों की तादाद और विद्यालय की जरूरतों में संतुलन बना रहे।

विद्यालयों में बेहतर शिक्षण की उम्मीद

यह प्रक्रिया शिक्षकों के हित में है और परिषद का मानना है कि इससे विद्यालयों में बेहतर शिक्षण माहौल तैयार होगा। उल्लेखनीय है कि परिषद ने इससे पहले 30 जून 2025 को भी 20,000 से अधिक शिक्षकों के तबादले उनकी इच्छा के अनुरूप किए थे, जिससे शिक्षण कार्यों में सुधार और कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ी। सचिव तिवारी ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे अपने स्थानांतरण आदेश का पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन करें और नए विद्यालय में समय पर रिपोर्ट करें ताकि विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके। इस बार की तबादला प्रक्रिया का लक्ष्य है कि प्रत्येक शिक्षक को उनकी जरूरत और सुविधा के अनुसार स्थानांतरित किया जाए ताकि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाई जा सके और छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 6 August 2025, 2:51 PM IST