सोनभद्र में विद्यालय मर्जिंग के विरोध में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

जिले भर के सैकड़ों शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर, लोढ़ी में विद्यालय मर्जिंग और पेयरिंग के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जानिए पूरा मामला

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 27 June 2025, 6:53 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शाखा सोनभद्र के बैनर तले शुक्रवार को जिले भर के सैकड़ों शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर, लोढ़ी में विद्यालय मर्जिंग और पेयरिंग के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और विद्यालयों के एकीकरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग और मर्जिंग की जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वह छात्रों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से विद्यालयों की दूरी बच्चों के घरों से काफी बढ़ जाएगी। विशेषकर ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, मजदूर तबके के बच्चों की शिक्षा बाधित होगी।

निशुल्क शिक्षा का अधिकार

चौधरी ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की मूल भावना के खिलाफ है, जिसमें प्रत्येक बच्चे को उसके घर के समीप गुणवत्तापूर्ण और निशुल्क शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया गया है। विद्यालय मर्जिंग न केवल शिक्षा व्यवस्था को जटिल बनाएगी, बल्कि इससे छात्रों का विद्यालयों में ठहराव और उपस्थिति भी प्रभावित होगी।

विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई

ज्ञापन में शिक्षकों ने यह भी मांग की कि सरकार अवैध रूप से संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई करे, जो शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसी संस्थाओं पर रोक नहीं लगेगी, तब तक परिषदीय विद्यालयों की छवि मजबूत नहीं हो सकेगी। जिससे शिक्षा व्यवस्था पर असर पड़ेगा।

विरोध प्रदर्शन में शामिल शिक्षक

इस विरोध प्रदर्शन में जिले के कोने-कोने से आए शिक्षक शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षकों में रणजीत कुमार सिंह, पवन सिंह, संध्या शाइन, अनीता चौधरी, बी.एन. सिंह (अध्यक्ष, अटेवा), अनिल सिंह, अवनीश कुमार दुबे, संतोष कुमार गुप्ता, श्याम बिहारी मधुर, राधेश्याम, शिशुपाल भास्कर, और उपासना शुक्ला, विजय राज, विनोद कुमार, मनोज कुमार सहित कई नाम शामिल रहे। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द मर्जिंग प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 27 June 2025, 6:53 PM IST

Advertisement
Advertisement