बांदा में सफाई कर्मचारी की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

सफाई कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 11 June 2025, 9:37 PM IST
google-preferred

बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका में कार्यरत एक सफाई कर्मचारी का शव एचडीएफसी बैंक के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक सफाई कर्मचारी ड्यूटी के लिए सुबह घर से निकला था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसका शव मिलने की सूचना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान नगर पालिका परिषद में तैनात सफाईकर्मी के रूप में हुई है। रोज की तरह मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई, इसी दौरान उसका शव मिलने की खबर आई। शव मिलने की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

मामले से हर पहलू की जांच

पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मौत स्वाभाविक हो सकती है या फिर किसी आंतरिक कारण से हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम के बाद खुलासा

शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। अभी तक की जांच में किसी तरह की आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही या अपराध की संभावना को नकारा न जा सके।

क्षेत्र में शोक की लहर

घटना के बाद नगर पालिका में भी शोक की लहर फैल गई है। सहकर्मियों और अधिकारियों ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन से अपील की है कि सफाईकर्मियों के लिए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं और उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच भी नियमित रूप से कराई जाए, जिससे इस तरह की अप्रत्याशित घटनाओं को रोका जा सके।

मौत की असली वजह

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Location : 

Published :