महराजगंज: जनपद में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने गुरुवार को सिंदुरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई व आगामी पर्व को सकुशल संपन्न करवाने हेतु मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्र, बैंक, एटीएम के साथ-साथ क्षेत्र के गुंडा, बदमाश तथा हिस्ट्रीशीटरों की प्रॉपर चैकिंग कर शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।
सभी प्रकार के पेंडेंसी खत्म करने के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सिंदुरिया थाने के निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को अपराधों के रोकथाम व शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण के अलावा सभी तरह की पेंडेंसी खत्म करने के निर्देशित दिए। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि थाने पर जो भी मामले आए उस पर तत्काल कार्यवाही करें ताकि कोई भी मामला लंबित ना रहने पाए।
उन्होंने कहा कि अगर कोई सम्बन्धित मामला लंबित पाया गया तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बीट पुलिस को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी बीट पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया और कहा कि सभी बीट पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमणशील रहें तथा आम जन के शिकायतों का विधि पूर्वक समय से निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि सभी बीट पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता के साथ सम्मानजनक तरीके से पेश आएं।