Summer Vacation 2025: भीषण गर्मी में स्कूल खोलने का फैसला… लेकिन शिक्षक संगठनों ने उठाया बड़ा कदम; छात्रों को मिलेगी राहत?

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए बड़ा कदम उठाया जा सकता है। जिससे बच्चों को राहत मिलने की उम्मीद है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 June 2025, 9:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के मद्देनज़र परिषदीय विद्यालयों को समय से पहले खोलने के निर्णय पर शिक्षकों और उनके संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए विद्यालयों को 30 जून तक बंद रखा जाए। इस सिलसिले में शिक्षक नेताओं ने शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजकर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया है।

बढ़ाई जाएगी बच्चों की छुट्टी?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से उनके आवास पर भेंट की। बैठक में शिक्षकों की वर्षों से लंबित पदोन्नति, चयन वेतनमान जैसी मांगों के साथ-साथ वर्तमान में पड़ रही लू और भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को जुलाई माह से खोलने की मांग भी प्रमुख रही। प्रतिनिधिमंडल ने बाद में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से भी मुलाकात कर यही मुद्दे उठाए।

इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के महामंत्री उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, डॉ. अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार और डॉ. संजय समेत कई पदाधिकारी शामिल थे। इन्होंने संयुक्त रूप से यह कहा कि इस समय तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है, जो बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप है और 16 जून से विद्यालय खोलना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक हो सकता है।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी और प्रदेश सचिव दिलीप चौहान ने भी मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में आग्रह किया है कि परिषदीय विद्यालयों की छुट्टियों को कम-से-कम 30 जून तक बढ़ाया जाए। उन्होंने तापमान में कोई गिरावट न आने और मौसम विभाग की चेतावनियों का हवाला देते हुए यह मांग की है।

वहीं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक और गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात कर छुट्टियों को आगे बढ़ाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरकार को बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए तिथि पुनर्विचार करना चाहिए।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 11 June 2025, 9:28 PM IST

Advertisement
Advertisement