

थाना लालगंज क्षेत्र में आज एक घर के अंदर सिलेंडर में अचानक आग लग गई । समय रहते हैं आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। पढिए पूरी खबर
सिलेंडर में अचानक लगी आग
रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सूदनखेड़ा मोहल्ले में शनिवार सुबह एक घर में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। घटना के दौरान आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दोनों विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सूदनखेड़ा मोहल्ले से आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
डायनामाइट न्यूज़ आपको सतर्क करता है कि गैस लीकेज के बाद आग लगने की स्थिति में इसे आसानी से बुझाया जा सकता है। नुकसान से बचाया जा सकता है। एक खाली बाल्टी ले लें। जिस तरफ आग की लौ हो, उस तरफ से बाल्टी को सिलिंडर में नीचे की तरफ लाएं। एक बार में आग बुझ जाएगी। इसके बाद आप रेगुलेटर को ऑफ कर आग पर तत्काल काबू पा सकते हैं।
आग कहीं भी और कभी भी लग सकती है। लेकिन, सतर्कता रखी जाए तो जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है। हादसों को टाला जा सकता है। खासकर गर्मियों के मौसम में तापमान अधिक होने के कारण आग की घटनाएं ज्यादा होती हैं।
यूं तो आग कहीं भी घर, दफ्तर, मॉल आदि में लग सकती है, लेकिन घर पर संसाधन बहुत सीमित होते हैं। अग्निशामक यंत्र घरों में नहीं लगाए जाते। दरअसल, आग ऑक्सीजन की उपस्थिति से ही फैलती है। ऐसे में सबसे पहले उसको डिसकनेक्ट करना चाहिए।
इसके लिए आप गीला कंबल आग की जगह पर या जल रहे व्यक्ति पर रख सकते हैं। इसके अलावा आग बुझाने के लिए पानी, रेत और मिट्टी या गिट्टी की चूरी का उपयोग किया जा सकता है। अग्निशामक दल के आने तक आप ऐसा कर सकते हैं। ऐसा करके आप आपदा की तीव्रता को कम कर सकते हैं।