विशेष सचिव अतुल सिंह ने पनियरा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार

पनियरा में विशेष सचिव के निरीक्षण में भारी खामियां पाई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 31 May 2025, 7:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: खाद्य एवं रसद विभाग तथा संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ के विशेष सचिव (विशेष सचिव, खाद्य रसद) अतुल सिंह ने शनिवार को पनियरा ब्लॉक की दो ग्राम सभाओं का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने कई योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से सीधे संवाद किया और लापरवाही पाए जाने पर सख्त रुख भी अपनाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपने निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक से की, जिसमें विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके बाद वह मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित ग्राम सभा मोहद्दीनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हुए कार्यों को खुद जाकर देखा और हर बिंदु पर बारीकी से निरीक्षण किया।

मोहद्दीनपुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उसकी स्थिति की जानकारी ली और बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सुविधाओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्हें दिव्यांगजनों के लिए बनाए गए शौचालय में पानी की सुविधा नदारद मिली और वहां की टोटी टूटी हुई पाई गई। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की और संबंधित विभाग को फटकार लगाई।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने कुछ लाभार्थियों के घरों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पाया कि कई घरों में पानी की सप्लाई के लिए नल की टोटी तक नहीं लगी है। जब उन्होंने जल निगम के एई महेश चंद्र आज़ाद से इस बारे में जानकारी चाही तो अधिकारी उन्हें टालमटोल करने लगे, जिस पर विशेष सचिव ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर लापरवाही नहीं रुकी तो "चक्कर काटते-काटते थक जाओगे।"

विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम देखकर वह संतुष्ट दिखे, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि वहां का यूपीएस खराब है, तो उन्होंने तुरंत इसे नोट कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में बने स्पोर्ट्स लैब की भी सराहना की और कहा कि बच्चों के लिए यह एक अच्छी पहल है।

इसके बाद वह ग्राम सभा गिरगिटिया पहुंचे, जहां पर उन्होंने गांव में फैली गंदगी को देखकर ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रधानाचार्य को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण दौरे के दौरान खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अधिदेव कश्यप, खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी, एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद, एपीओ शिव बहादुर सिंह, पशु चिकित्साधिकारी अतुल सिंह, सचिव ओपी सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

विशेष सचिव का यह दौरा अधिकारियों के लिए एक स्पष्ट संदेश रहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर योजना की निगरानी गंभीरता से की जा रही है।

Location : 

Published :