

समाजवादी छात्र सभा के तत्वावधान में पीडीए पाठशाला के दूसरे दिन का संचालन रायबरेली जनपद के डलमऊ ब्लॉक स्थित शिवपुरी गांव में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पढिये पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के शिवपुरी गांव में पीडीए पाठशाला का दूसरे दिन भी आयोजन किया गया। आज को समाजवादी छात्र सभा के तत्वावधान में पीडीए पाठशाला के दूसरे दिन का संचालन रायबरेली जनपद के डलमऊ ब्लॉक स्थित शिवपुरी गांव में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी छात्र सभा द्वारा यह पहल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा-निर्देशन व समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं.वीरेंद्र यादव नेतृत्व में संचालित की जा रही है।
गांव के दर्जनों बच्चों ने उत्साहपूर्वक...
Independence Day 2024: आजादी के लिए 15 अगस्त का ही दिन क्यों चुना गया ? जानें ये बड़ी वजह
पाठशाला का उद्देश्य उन बच्चों तक शिक्षा पहुंचाना है, जिनकी पढ़ाई भाजपा सरकार की स्कूल मर्जर नीति के कारण बाधित हुई है। पाठशाला के दूसरे दिन भी गांव के दर्जनों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रेमपूर्वक पढ़ाया, कहानियाँ सुनाईं और गणित, हिंदी, सामान्य ज्ञान जैसे विषयों में रुचि जगाई।
छात्रों को शिक्षित करना एक आंदोलन...
इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा रायबरेली के जिलाध्यक्ष शुभम लोहिया ने कहा “जब सरकारें बच्चों के स्कूल छीनने पर आमादा हों, तब छात्रों को शिक्षित करना एक आंदोलन बन जाता है। समाजवादी छात्र सभा इस आंदोलन को गांव-गांव तक लेकर जाएगी और शिक्षा की ज्योति जलाए रखेगी।”
बच्चों के भविष्य के लिए एक आशा की किरण...
गांव के अभिभावकों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों के भविष्य के लिए एक आशा की किरण बताया।। पीडीए पाठशाला न सिर्फ एक शैक्षिक पहल है, बल्कि यह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक सांस्कृतिक और वैचारिक प्रतिरोध भी है। समाजवादी छात्र सभा की यह पहल यह संदेश देती है कि शिक्षा का अधिकार किसी भी सरकार की मनमानी का मोहताज नहीं हो सकता।इस मौके पर ग्रामीण चंद्र प्रकाश,राम प्रकाश,अनमोल पासी,लवकुश,बंसल,राम खेलावन गौतम आदि मौजूद रहे।