सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने शुरू की पीडिए चौपाल, अखिलेश यादव के नेतृत्व में दलित समाज को जोड़ने का अभियान

अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गिरथान ने जालौन के ग्रामीण क्षेत्रों में पीडिए चौपाल का आयोजन शुरू किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 June 2025, 3:51 PM IST
google-preferred

जालौन: समाजवादी पार्टी (सपा) के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गिरथान ने दलित समाज को संगठित करने और सपा के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए जालौन जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पीडिए चौपाल का आयोजन शुरू किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य दलित समुदाय की समस्याओं को सुनना और उन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में एकजुट करना है। सिद्धार्थ गिरथान ने डकोर विकास खंड के ग्राम धुरट, टिकरिया और सेबड़ी में पीडिए पंचायत का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

भाजपा की नीतियों पर किया प्रहार

इन चौपालों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ गिरथान ने वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में गरीब और आम जनता त्रस्त है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और दलित उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित समाज के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार की शिकायतों को सुनने वाला कोई नहीं है। सिद्धार्थ ने जोर देकर कहा कि दलित समाज का कल्याण और हित केवल समाजवादी पार्टी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही संभव है।

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर की अपील

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देकर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए। सिद्धार्थ ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनने पर दलितों, गरीबों और पिछड़ों के हितों की रक्षा की जाएगी और प्रदेश में समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सपा सरकार ने पहले भी अपने कार्यकाल में दलित समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे और भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

मौके पर ये रहे उपस्थित

बता दें कि इस अवसर पर मजबूत सिंह, गोविंद यादव, अभय, आरिफ, साबिर चच्चा, सुदामा और फिरंगी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। सिद्धार्थ गिरथान ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सपा के साथ जुड़ें और 2027 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर मतदान करें।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 8 June 2025, 3:51 PM IST

Advertisement
Advertisement