हिंदी
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गोकशी, भ्रष्टाचार, भू-माफिया और किसानों की बदहाली के मुद्दे उठाए। अखिलेश ने साफ कहा कि अगर सपा की सरकार बनी, तो भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाएगी और जनता को न्याय मिलेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Lucknow: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गोकशी के पीछे वही लोग हैं जो भाजपा से जुड़े हुए हैं और पुलिस-प्रशासन के साथ उनकी मिलीभगत है।
अखिलेश यादव ने कहा, “गोकशी कराने वाले भाजपा के लोग हैं, जो सरकारी संरक्षण में काम कर रहे हैं। सरकार में बैठे लोग ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। सपा सरकार आने पर इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।”
इसके अलावा, अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार भू-माफियाओं के साथ मिली हुई है और सरकारी संपत्तियों को बेचने का सिलसिला तेज कर दिया गया है। “गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है, लेकिन रसूखदारों की अवैध बिल्डिंग्स पर सरकार खामोश है। आपने गरीबों के घर गिराए, लेकिन अखिलेश दुबे की बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलाने की हिम्मत नहीं है।
गोरखपुर में बड़े पैमाने पर गोरख धंधा चल रहा है, जमीनों का भी, अन्याय और उत्पीड़न का भी- @yadavakhilesh #gorakhpur #SamajwadiParty #AkhileshYadav #bjp #LatestNews pic.twitter.com/XncKTXeVaa
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 17, 2025
सपा प्रमुख ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “जो सरकार प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रही है, उसे यह याद रखना चाहिए कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था। लेकिन आज किसान एक बोरी यूरिया के लिए जान गंवा रहा है।”
अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल किया कि जिन लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, उनकी प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा भी सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह पार्टी गरीब को और गरीब और अमीर को और अमीर बनाने की साजिश कर रही है।
लखनऊ प्रेस कान्फ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नारा- "देश और समाज को बचाना है तो बीजेपी को हटाओ"#UttarPradesh #Lucknow #AkhileshYadav #election #BJP #DNCard@samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/BwjLrpLyWD
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 17, 2025
अखिलेश ने जोर देकर कहा, “देश को बचाना है तो भाजपा को हटाना होगा, समाज को बचाना है तो भाजपा को हटाना होगा। हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है, गुलदस्ते की तरह है, लेकिन भाजपा को यह पसंद नहीं।”