

यूपी के सोनभद्र कनहर नदी में नहाते समय पैर फिसलने के कारण एक युवक की डूबकर मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कनहर नदी में नहाते समय पैर फिसलने के कारण एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र जगदीश के रूप में हुई है, जो राजस्थान के भरतपुर जनपद के उज्जैन थाना क्षेत्र के बेहरारेखपुरा गांव का निवासी था। राजेन्द्र सोनभद्र में रेलवे ब्रिज पर चैनल स्लीपर बदलने के ठेका कार्य में लगा हुआ था और हादसे के समय वह काम से वापस लौटने के बाद नदी में नहाने गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे राजेन्द्र अपने साथियों के साथ नहाने के लिए महुअरिया गांव से सटी कनहर नदी गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नदी की गहराई में चला गया और डूब गया। उसके साथ मौजूद लोगों ने जब तक उसे बचाने की कोशिश की, तब तक वह पानी में समा चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRB) 6075 मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुछ समय बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद उपनिरीक्षक शेषनारायण पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को राजस्थान में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी का वह हिस्सा काफी गहरा है और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
राजेन्द्र की असमय मृत्यु से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि वह परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था। परिजन के आने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।