सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे की खबरे देखने और सुनने को मिल रही है। जहां इसी कड़ी में एक और सड़क हादसे का कहर जुड़ गया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में फिर एक बार सड़क हादसा का मंजर देखने को मिला है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बभनी थाना क्षेत्र के बभनी आसनडीह मार्ग पर पिपराखाड़ पेट्रोलपंप के समीप ट्रक ने बस में टक्कर मारी दी ,जिससे आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। और अनियंत्रित ट्रक ने एक बछिया को भी कुचल दिया। घायलों में दो को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने एक को रेफर कर दिया।
ट्रक और बस की भयंकर टक्कर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, थाना क्षेत्र के पिपराखाड़ पेट्रोलपंप के समीप बभनी आसनडीह मार्ग पर ट्रक ने बस में पीछे टक्कर मार दी। टक्कर में आठ लोग घायल हो गए गम्भीर रुप से घायल दो लोगों को एम्बुलेंस की मदद से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। टक्कर में एक बछिया भी कुचल कर मर गई।
भनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
घायलों में 65 वर्षीय गीता देवी, निवासी रन्दह, 35 वर्षीय फुलवन्ती निवासी रन्दह, 35 वर्षीय महेन्द्र कुमार निवासी नौडीहा, 33 वर्षीय नाबालिक निवासी रन्दह, 35 वर्षीय हीरामती रन्दह, 32 वर्षीय मानमती रन्दह, 10 वर्षीय प्रिस नौडीहा, 18 वर्षीय ऋषिकांत पुत्र विकेश गुप्ता निवासी आसनडीह घायल हो गए। घायलों में गीता और फुलवन्ती को एम्बुलेंस से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मौके की जांच पड़ताल जारी
जहां फुलवन्ती को चिकित्सकों ने उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक तेज बहादुर ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके की जांच पड़ताल में जुट गए। बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सोनभद्र के इस इलाके में सड़क हादसे का नजारा देखने को मिल चुका है। फिलहाल इस सड़क हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। कई लोगों के गंभीर हालत के बाद उनका इलाज चल रहा है। अपने जिले की हर छोटी बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ चैनल को जरूर फॉलो करें।