Sonbhadra News: सोनभद्र में आकाशीय बिजली का कहर,अलग-अलग जगहों पर में पांच लोग झुलसे

आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया, अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में कुल पांच लोग झुलस गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 29 May 2025, 8:56 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में कुल पांच लोग झुलस गए, जबकि एक स्थान पर तीन बकरियों की भी मौत हो गई। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) म्योरपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने सभी की हालत को खतरे से बाहर बताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गांव में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी। इसी दौरान फड़ संख्या चार पर पत्ती तुड़ान का काम कर रहे अशोक त्रिपाठी, निवासी सतना, मध्य प्रदेश, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। हैरानी की बात यह है कि घटना के वक्त वे अपने घर में मौजूद थे, फिर भी बिजली की चपेट में आ गए।

आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला

इसी गांव की एक महिला किरण देवी पत्नी अयोध्या भी अपने घर में मौजूद थीं, जब आकाशीय बिजली ने उन्हें चपेट में ले लिया। वह भी झुलस गईं और तुरंत अस्पताल पहुंचाई गईं।

बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से हुई घायल

नौडीहा ग्राम पंचायत के खैरटिया टोला में वर्षा रानी पुत्री शेर सिंह जामुन बीनने के लिए बाहर गई थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके साथ ही वहां मौजूद तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जो पेड़ की जड़ के पास खड़ी थीं।

बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस

एक अन्य घटना कुदरी ग्राम पंचायत की है, जहां सुरेश पुत्र रामदेव और जवाहर यादव पुत्र लखन यादव निवासी भभुआ, बिहार, एक महुए के पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी अचानक बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

म्योरपुर सीएचसी में चल रहा इलाज

इन सभी घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायलों को म्योरपुर सीएचसी लाया गया, जहां तत्काल इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत अब स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है।

प्रशासन और विशेषज्ञों ने दी सावधानी बरतने की सलाह

इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को लेकर प्रशासन और विशेषज्ञ लगातार सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। क्षेत्रीय लोगों से अपील की गई है कि बारिश के मौसम में पेड़ों के नीचे खड़े न हों और खुले मैदानों से दूर रहें।

Location : 

Published :