होटल के बंद कमरे में खामोशी, शाम को खुला दरवाजा और लटका मिला बैंक अफसर का शव; जानें पूरा मामला

सोनभद्र में केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अब्बास अहमद जैदी ने होटल में आत्महत्या कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में लोन को लेकर तनाव का उल्लेख है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 December 2025, 9:12 AM IST

Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अब्बास अहमद जैदी (33) का शव एक होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, सीओ नगर रणधीर मिश्रा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

वाराणसी के रहने वाले थे मृतक अधिकारी

मृतक अधिकारी अब्बास अहमद जैदी वाराणसी के गोविंदपुरा दालमंडी के निवासी थे। वह केनरा बैंक के मकबूल आलम रोड, वाराणसी स्थित मंडल कार्यालय में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे। बैंक के आधिकारिक कार्य से वे सोमवार को सोनभद्र आए थे।

सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: खड़ी पिकअप में घुसी कार, बैंक मैनेजर की मौत से मौके पर मचा हड़कंप

बैंक कार्य से सोनभद्र आए थे

जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोनभद्र पहुंचने के बाद उन्होंने परासी स्थित केनरा बैंक शाखा में कार्य संबंधी जानकारी ली। इसके बाद वे मुडिलाडिह डिग्री कॉलेज पहुंचे, जहां खाता खुलवाने को लेकर बातचीत की। वहां से लौटकर उन्होंने राबर्ट्सगंज शाखा में शाखा प्रबंधक और अन्य बैंक कर्मियों से मुलाकात की।

रिकवरी एजेंट ने होटल में ठहराया

बैंक कार्य निपटाने के बाद एक रिकवरी एजेंट के माध्यम से उन्हें न्यू सवेरा होटल में ठहराया गया। मंगलवार सुबह होटल स्टाफ ने उनके कमरे के बाहर नाश्ता रखा, लेकिन काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। शुरुआत में इसे सामान्य समझा गया, लेकिन शाम तक जब मंडल कार्यालय को उनकी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, तो उनकी तलाश शुरू की गई।

घटनास्थल की तस्वीर

दरवाजा तोड़ने पर सामने आई सच्चाई

काफी देर तक आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद होटल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर असिस्टेंट मैनेजर का शव फंदे से लटकता मिला। तत्काल फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और साक्ष्य संकलन किया गया।

सुसाइड नोट बरामद

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नोट में लोन को लेकर मानसिक तनाव का जिक्र किया गया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और तथ्यों की विधिवत जांच की जा रही है।

शादी की तारीख नजदीक

बताया जा रहा है कि अब्बास अहमद जैदी की शादी 28 दिसंबर को तय थी। परिजनों और सहकर्मियों के अनुसार, शादी और वित्तीय जिम्मेदारियों को लेकर वे पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में थे। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं व्यक्तिगत, पारिवारिक और पेशेवर की गहन जांच कर रही है।

सोनभद्र: यूपीपीसीएल और सविदाकार की मिलीभगत पर उठे सवाल, पीडब्ल्यूडी के आदेश के बावजूद कार्य जारी

पुलिस का बयान

मौके पर पहुंचे सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

महत्वपूर्ण सूचना: यदि आप या आपके आसपास कोई मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो मदद लेना जरूरी है। भारत में मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए Kiran (1800-599-0019) जैसी हेल्पलाइनों पर संपर्क किया जा सकता है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 17 December 2025, 9:12 AM IST