Sonbhadra News: सोन पम्प नहर में मिला वृद्ध का शव, एक दिन से थे लापता; इलाके में मचा हड़कंप

यूपी के सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बैरहवा टोले में नहर में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामकुमार गोंड के रूप में हुई। वह एक दिन पहले घर से लापता थे, परिजन तलाश में जुटे थे।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 13 December 2025, 12:18 PM IST

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोले में शनिवार की अलसुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सोन पम्प नहर में एक वृद्ध का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। नहर में शव देखे जाने की सूचना तेजी से इलाके में फैल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी चोपन पुलिस को दी।

एक दिन से थे लापता रामकुमार गोंड

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह, उपनिरीक्षक अभयनाथ यादव और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सोन पम्प नहर में तैर रहे शव को बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ और पहचान कराने के बाद मृतक की पहचान रामकुमार गोंड उर्फ गईता पुत्र इनरमन गोंड, उम्र लगभग 70 वर्ष, निवासी बशहवा टोला, ग्राम पंचायत बेलच, थाना चोपन के रूप में हुई।

Sonbhadra News: सोनभद्र में हड़कंप, पतियों ने पत्नियों को उतारा मौत के घाट, जानिये सनसनीखेज मामला

मृतक की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद गांव में शोक का माहौल छा गया। सूचना पाकर ग्राम पंचायत बेलच के प्रधान श्याम नारायण गोंड भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक की पहचान अपने ग्राम पंचायत के निवासी रामकुमार गोंड के रूप में की। परिजनों ने बताया कि रामकुमार गोंड एक दिन पूर्व घर से अचानक गायब हो गए थे। परिजन उनकी तलाश में आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

नहर से वृद्ध को निकालते स्थानीय लोगों (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ 

स्थानीय लोगों के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि रामकुमार गोंड सोन पम्प नहर के पास से गुजरते समय पुलिया से असंतुलित होकर नहर में गिर गए होंगे। वृद्ध होने के कारण वे पानी के तेज बहाव से बाहर नहीं निकल पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई होगी। हालांकि, मौत के सही कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए चोपन पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

Sonbhadra News: सोनभद्र में कुएं में गिरने से युवक की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत डूबने से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि मृतक आखिरी बार कब और कहां देखा गया था।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सोन पम्प नहर के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। कई जगहों पर पुलिया और नहर के किनारे रेलिंग नहीं लगी होने के कारण आए दिन हादसे होने की आशंका बनी रहती है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। वहीं, मृतक के परिवार में इस घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 13 December 2025, 12:18 PM IST