नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को सोनभद्र जिले में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन प्रणाली की तैयारियों का आकलन करना, नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को परखना, ये सुनिश्चित करना है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल
Sonbhadra: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को सोनभद्र जिले में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन प्रणाली की तैयारियों का आकलन करना, नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को परखना, आपातकालीन परिस्थितियों में विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना और आमजन को सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना था। मॉक ड्रिल को पूरी तरह पूर्व नियोजित और नियंत्रित तरीके से अंजाम दिया गया।
यह मॉक ड्रिल पुलिस लाइन चुर्क परिसर में आयोजित की गई, जहां निर्धारित समय पर पूरी तरह ब्लैक आउट करते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। परिसर में रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को पहले से सूचना देकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, ताकि अभ्यास के दौरान किसी तरह की अफरा-तफरी न हो।
अमेठी में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थन में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जानिये पूरा अपडेट
मॉक ड्रिल में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO), अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात सहित प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा मेडिकल टीम, सिविल डिफेंस, आपदा मित्र, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, राजस्व विभाग, पुलिस और फायर सर्विस की टीमें भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं।
ड्रिल के दौरान नागरिकों को अपने कमरों में रहने, खिड़की-दरवाजे बंद रखने, मोबाइल की फ्लैश टॉर्च का उपयोग न करने, लिफ्ट और वाहनों का संचालन न करने तथा बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर भी साझा किए गए।
Sonbhadra News: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा तैयारियों का आकलन.#UPNews #SonbhadraNews pic.twitter.com/GYonNBL8Vd
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 23, 2026
ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के तहत घर में आग लगने की एक आपात स्थिति का भी लाइव प्रदर्शन किया गया। फायर सर्विस और रेस्क्यू टीम ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, धुएं से बचाव के उपाय और त्वरित राहत कार्यों का प्रभावी अभ्यास किया। मेडिकल टीम ने आग से झुलसने, दम घुटने और अन्य चोटों की स्थिति में प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।
Maharajganj News: सफर के बीच गायब हुआ युवक, कई दिन बाद नहर से बरामद हुआ शव, जांच जारी
ड्रिल के दौरान सायरन के जरिए ब्लैक आउट की घोषणा, पूर्ण ब्लैक आउट संकेत, ऑल क्लियर संकेत और ब्लैक आउट समापन की जानकारी प्रसारित की गई। अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए नियंत्रण, निगरानी, अफवाह नियंत्रण, सुरक्षा एवं गश्त, प्राथमिक उपचार और रेस्क्यू टीमें गठित की गई थीं।
जनपद प्रशासन और पुलिस ने आमजन से अपील की है कि भविष्य में भी ऐसे अभ्यासों में सहयोग करें और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी आपदा या आपात स्थिति में जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।