

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल को झकझोर देने का गंभीर मामला सामने आया है। एक गांव में आदिवासी परिवार की तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। मासूम पीड़िता अपने ननिहाल आई हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
तीन साल मासूम के साथ दुष्कर्म
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल को झकझोर देने का गंभीर मामला सामने आया है। एक गांव में आदिवासी परिवार की तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। मासूम पीड़िता अपने ननिहाल आई हुई थी। गांव के परिषदीय विद्यालय के पास कुछ लड़कियां खेल रही थीं। इसी दौरान दूसरे गांव का एक युवक वहां पहुंचा। उसने खुद को स्कूल का नया शिक्षक बताया। उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर लड़कियां वहां से भाग गईं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कुछ दूरी पर तीन साल की बच्ची अकेली खेल रही थी। आरोपी युवक उसे टॉफी देने के बहाने बहला-फुसलाकर एक खाली मकान में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची रोती हुई घर पहुंची, लेकिन परिजन स्थिति को समझ नहीं पाए। शाम को बच्ची को रक्तस्राव होने पर परिवार को घटना का पता चला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
Road Accident: रायबरेली में यहां फिर दिखा खौफनाक सड़क हादसे का मंजर, नजारा देख उड़े लोगों के होश
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने घटना की बाबत बताया कि बीते 29 तारीख की शाम हेल्पलाइन 1090 पर रॉबर्ट्सगंज थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ आरोपी अनूप पटेल द्वारा बच्ची को टाफी देने के बहाने बहला फुसलाकर ले जाकर गलत काम किया गया है। इसके बाद बच्ची को घर छोड़कर आरोपी चला गया। इस सूचना पर उच्च अधिकारियों द्वारा मौका का निरिक्षण कर बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया। बच्ची पुरी तरह स्वस्थ है कोई इंटरनल इंजरी नहीं है। मामले को लेकर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।