Sonbhadra Accident: मारकुंडी घाटी में ब्रेक फेल ट्रक ने टेम्पो को मारी भीषण टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में ब्रेक फेल ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मारी, जिससे टेम्पो 20 मीटर खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि समय पर मदद पहुंचने से बड़ी त्रासदी टल गई।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 18 August 2025, 11:54 AM IST

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुख्यात मारकुंडी घाटी में सोमवार सुबह एक और सड़क हादसा सामने आया, जो बड़ा रूप ले सकता था। सुबह करीब 9:30 बजे एक ईंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एक टेम्पो से टकरा गया और खुद भी पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो सीधे 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में ट्रक चालक, टेम्पो चालक और ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की तत्परता और समय पर एम्बुलेंस बुलाने की वजह से घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय भेज दिया गया, जिससे उनकी जान बच सकी। हादसे में बाल-बाल बचने वालों और स्थानीय नागरिकों ने राहत कार्यों में अहम भूमिका निभाई।

सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

घटना के बाद ट्रक चालक आशीष शर्मा, पुत्र विशेश्वर शर्मा, निवासी खुखदेव नगर, रांची (झारखंड) ने बताया कि वह अंबेडकर नगर से विंढमगंज के लिए करीब 12,000 ईंटें लेकर जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह मारकुंडी घाटी से नीचे उतर रहा था, ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और सामने चल रहे एक टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक खुद भी सड़क पर पलट गया।

टक्कर के बाद पलटी ट्रक

इस ट्रक में सवार ट्रांसपोर्टर राजू यादव भी दुर्घटना में घायल हो गए हैं। टेम्पो चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उसे भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

बार-बार हो रहे हादसे, प्रशासन मौन

गौरतलब है कि मारकुंडी घाटी पहले से ही खतरनाक मानी जाती है और यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। खतरनाक मोड़, तेज ढलान और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण यह घाटी जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद आज तक इस क्षेत्र में कोई ठोस सुधार नहीं किया गया।

लोगों की मांग है कि यहां जल्द से जल्द क्रैश बैरियर, चिन्हित मोड़ों पर संकेत बोर्ड लगाए जाए, ताकि आगे होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। ट्रक और टेम्पो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 18 August 2025, 11:54 AM IST