Smart City Project: मुरादाबाद में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

मुरादाबाद नगर निगम की परिवर्तन टीम ने गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 5 June 2025, 8:48 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत मुरादाबाद नगर निगम की परिवर्तन टीम ने गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले हटाए। यह विशेष अभियान स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी ए.के. मित्तल के नेतृत्व में चलाया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, नगर निगम की टीम ने अंबेडकर पार्क, जिला अस्पताल और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के आसपास के क्षेत्रों में फुटपाथ पर वर्षों से अवैध रूप से लगाए जा रहे ठेलों को हटवाया। इन स्थानों पर फुटपाथों पर कब्जा जमा कर कुछ लोगों ने व्यापारिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं, जिससे आम जनता को चलने-फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर जिला अस्पताल की ओर आने-जाने वाली एंबुलेंस को रास्ता बाधित होने के कारण समय पर पहुंचने में समस्या होती थी।

ट्रैफिक व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त

परियोजना अधिकारी ए.के. मित्तल ने बताया कि फुटपाथ विशेष रूप से पैदल चलने वालों के लिए होते हैं, लेकिन जब इन पर ठेले और अन्य अस्थायी दुकानें लग जाती हैं, तो आमजन को सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है और ट्रैफिक व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त हो जाती है।

निगम की कार्रवाई की सराहना

नगर निगम की इस मुहिम को लेकर स्थानीय नागरिकों ने संतोष जताया और निगम की कार्रवाई की सराहना की। लोगों ने कहा कि ऐसे अवैध कब्जों से न सिर्फ उन्हें असुविधा होती है, बल्कि शहर की सुंदरता और सुव्यवस्था भी प्रभावित होती है।

संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और आने वाले दिनों में शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि किसी क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट सिटी परियोजना

इस अभियान के माध्यम से नगर निगम ने यह संदेश दिया है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मुरादाबाद को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम की तरफ से वहां के स्थानीय निवासियों को यह सूचना दी गई।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 5 June 2025, 8:48 PM IST