Site icon Hindi Dynamite News

Jalaun News: DM ने SIR-2026 अभियान का लिया जायजा, बोले- हर पात्र नागरिक का नाम…

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने रविवार को कालपी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR-2026) का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में होना चाहिए।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Jalaun News: DM ने SIR-2026 अभियान का लिया जायजा, बोले- हर पात्र नागरिक का नाम…

Jalaun: जालौन जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR-2026) के तहत मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कालपी पहुंचकर अभियान की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्रों (एन्यूमरेशन फॉर्म) के वितरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य एक शुद्ध, पारदर्शी और सटीक निर्वाचक नामावली तैयार करना है। इसके तहत जहां नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं, वहीं मृत, डुप्लीकेट, शिफ्टेड या अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

जिलाधिकारी पांडेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्र प्रत्येक पात्र मतदाता तक समयबद्ध रूप से पहुंचाए जाएं और भरे हुए फॉर्म निर्धारित अवधि में वापस प्राप्त किए जाएंउन्होंने कहा, “निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की रीढ़ हैइसमें त्रुटि रहित नामांकन से ही सशक्त लोकतंत्र की स्थापना संभव है।”

चार दिन की तलाश के बाद मिला युवक का शव: पारिवारिक विवाद ने ली एक और जान, गांव में मातम का माहौल

उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे BLO द्वारा वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरें, सही जानकारी दें और हस्ताक्षर के साथ फॉर्म वापस करें। यदि मतदाता स्वयं उपस्थित नहीं हैं, तो परिवार का कोई वयस्क सदस्य यह कार्य कर सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा वितरण का कार्य जिलेभर में प्रारंभ हो चुका है और समय पर भरे हुए फॉर्म वापस करने पर ही नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।

कब होगा ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन?

सूत्रों के अनुसार, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके बाद जिन नागरिकों के नाम सूची में नहीं होंगे, उनके लिए दूसरा सत्यापन चरण ERO/एसडीएम कार्यालयों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या जो स्थायी रूप से अन्य स्थान पर चले गए हैं, उनके परिजन ‘येलो फॉर्म’ भरकर BLO को जानकारी दें ताकि अपात्र नामों को सूची से हटाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी, जो पूर्णतः अद्यतन और त्रुटिरहित होगी।

UP Crime News: एटा में मचा हड़कंप, भजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी वारदात

इस मौके पर जिलाधिकारी ने BLO और निर्वाचन कर्मियों को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता जनता के विश्वास पर टिकी होती है, और हर नागरिक का सटीक पंजीकरण लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। SIR-2026 अभियान जिले में जनजागरूकता के साथ जारी है और प्रशासन ने इसे लोकतांत्रिक सहभागिता का उत्सव बताया है, जिसका लक्ष्य है- “हर पात्र मतदाता का नाम सूची में, कोई भी छूटे नहीं।”

Exit mobile version