JEE Advanced 2025 टॉपर लिस्ट में श्रेयस लोहिया, जानिए क्या है मेहनत, जुनून और सफलता की शानदार कहानी?

आईआईटी दाखिले के लिए 26 मई को आयोजित जेईई एडवांस 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 2 June 2025, 4:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ: आईआईटी दाखिले के लिए 26 मई को आयोजित जेईई एडवांस 2025 (JEE Advanced Result 2025 link)  का रिजल्ट जारी हो गया है। इसके साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है।

श्रेयस लोहिया को मिला यूपी में पहला स्थान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जेईई एडवांस के टॉपर रजित गुप्ता 360 में से 332 अंक हासिल कर जेईई एडवांस के टॉपर बने हैं। जेईई एडवांस के रिजल्ट में लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने यूपी में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने देश में 68वीं रैंक हासिल की है।

पिता गजेंद्र ने सुनाई सफलता की कहानी

श्रेयस के पिता गजेंद्र लोहिया लखनऊ दूरदर्शन में कार्यरत हैं। मीडिया से बातचीत में पिता गजेंद्र ने बताया कि बेटे की सफलता से वह काफी खुश हैं। मां विनीता लोहिया ने बताया कि बेटे का रिजल्ट पहले भी बेहतर रहा था। इस बार उसे पहले से भी बड़ी सफलता मिली है। हमने बेटे को समय से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। लेकिन, कभी उस पर दबाव नहीं बनाया।

आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

जेईई मेन में श्रेयस को ऑल इंडिया छठी रैंक मिली रिजल्ट की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। छात्र यहां से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

टॉप 10 जेईई एडवांस्ड टॉपर्स की सूची

  1. रजीत गुप्ता
  2. सक्षम जिंदल
  3. माजिद मुजाहिद हुसैन
  4. पार्थ मंदर वर्तक
  5. उज्ज्वल केसरी
  6. अक्षत कुमार चौरसिया
  7. साहिल मुकेश देव
  8. देवेश पंकज भैया
  9. अर्णव सिंह
  10. वडलामुडी लोकेश

54,378 उम्मीदवार पास हुए

कुल 1,87,223 छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1,80,422 छात्र दोनों पेपर में शामिल हुए जबकि 54,378 छात्र पास हुए।

कौन हैं जेईई एडवांस्ड टॉपर रजित गुप्ता?

जेईई एडवांस्ड टॉपर रजित गुप्ता ने जेईई मेन परीक्षा में भी 100 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया था। यहां क्लिक कर जानें उनकी दिलचस्प कहानी, जब उन्होंने अपने पिता से कहा- 'पापा, उत्तर कुंजी जांचने की जरूरत नहीं है, मैं परीक्षा पास कर लूंगा।'

कितने छात्रों ने JEE एडवांस्ड क्वालिफाई किया

JEE एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में 1,39,085 पुरुष उम्मीदवार और 41,337 महिला उम्मीदवार थीं। JEE एडवांस्ड 2025 के लिए पंजीकृत कुल 1,87,223 उम्मीदवारों में से 1,80,442 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 54,378 (44,974 पुरुष और 9,404 महिला) उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया।

Location : 

Published : 

No related posts found.