Shahjahanpur News: अजीजगंज मोहल्ले में अचानक ये क्या हुआ, मचा बवाल; पुलिस महकमे में हड़कंप

थाना चौक कोतवाली के अजीजगंज मोहल्ले में अचानव बवाल हो गया। यहां पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2025, 2:21 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली के अजीजगंज मोहल्ले में तीन भाइयों को गोली लगने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद आरोपियों ने पिकअप में भी आग लगा दी। गुस्साए परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना का मुख्य आरोपी शेरू गोली मारने के बाद फरार हो गया। गोली लगने से कमलेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम ने कमलेश को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। साथ ही दो अन्य भाइयों का इलाज शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कमलेश की मां ने बातचीत में बताया कि आरोपी शेरू दबंग किस्म का व्यक्ति है। एक साल पहले भी जगह को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण ही उसने घर के बाहर फायरिंग की थी।

हालांकि उस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कमलेश ट्रांसपोर्ट का काम करके घर आया था। विवाद बढ़ता देख शेरू ने तमंचे से कमलेश और उसके दो भाइयों अखिलेश, जितेंद्र को गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद शेरू पक्ष के युवकों ने तलवारों से भी हमला कर दिया, जिसमें परिवार के अन्य लोग घायल हो गए।

घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उधर, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा है। विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लतागार कार्रवाई जारी है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। कमलेश नाम के युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य दो भाइयों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है। हालाकि देखने वाली बात यह है कि, आखिर कब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है। अपने जिले की हर छोटी बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए फॉलो करें डाइनामाइट न्यूज़ चैनल को साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी जुड़े।

Location :