

हरदोई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पूरी घटना के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
हरदोई में बड़ा हादसा (सोर्स- रिपोर्टर)
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक दर्दनाक वारदाता ने पूरे परिवार को खात्मा कर दिया है। बता दें कि शहर कोतवाली इलाके में आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक परिवार के ऊपर जा गिरी। दीवार गिरने से घर के बाहर बैठे चार लोग उसके नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल तीन लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
ईंट से बनी दीवार गिरी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना शहर कोतवाली इलाके के ग्राम बगहा मजरा भिठारी की है, जहां 35 वर्षीय जयराम अपने परिवार के साथ घर के बाहर ईंट से बनी दीवार पर पड़े छप्पर के नीचे बैठा था। तभी अचानक दीवार पलट गई जिसके नीचे जयराम पुत्र नाथूलाल, रेनू पत्नी जयराम 32 वर्षीय और जयराम की 5 वर्षीय बेटी आभ्या व एक अन्य 30 वर्षीय महिला रंजना पत्नी श्रीराम दब गए।
घटनास्थल पर मची चीख पुकार
दीवार गिरते ही वहां पर चीख पुकार मच गई, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दीवार के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक जयराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं घटना में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का उपचार चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस का बयान
मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार अचानक दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है जिसके नीचे दबकर एक की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही मामला सुलझा लेगी।
अन्य हादसा
कुछ समय पहले एक ऐसा ही हादसा सीतापुर के हिलालपुर गांव में हुआ था, जहां एक पक्की दीवार ढह गई। बता दें कि इस हादसे के दौरान मलबे में दबकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, परिजनों से पड़ोसियों की मदद से मलबे में दबे युवक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। इसके अलावा लोगों ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सीएचसी ने गंभीर हालत देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।