मेरठ में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: दोस्तों ने ही किया था मर्डर, जानें कैसे शुरू हुई थी खूनी दुश्मनी

मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर दिव्यांग युवक अंकित की बर्बर हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दोस्ती की आड़ में बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसे पीट-पीटकर मार डाला गया। शिवम पंडित और सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित के शरीर पर छह गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले में लगातार आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 August 2025, 11:43 AM IST
google-preferred

Meerut: 15 अगस्त की सुबह मवाना थाना क्षेत्र में सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिले हिस्ट्रीशीटर अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अंकित के करीबी दोस्त शिवम पंडित और सूरज रहे हैं। पुलिस ने इन दोनों को फलावदा अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश और क्रियान्वयन की पूरी कहानी कबूल की, जिससे इस जघन्य वारदात की परतें खुलीं।

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त की रात अंकित को एक फर्जी बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया गया था। उसका तीसरा दोस्त रोहन जाट इस साजिश में शामिल था, जिसने अपना जन्मदिन बताकर पार्टी में बुलाया। पार्टी में पहले तो शराब पिलाई गई, फिर वहीं मौजूद अनुराग छिलौरा और अंकित के बीच जेल की पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई। इसी दौरान शिवम, सूरज और उनके अन्य 5-6 साथियों ने मिलकर अंकित पर डंडों, बेसबॉल बैट और ईंटों से बर्बर हमला किया।

घायल को मरा समझकर फेंक दिया सड़क किनारे

हमलावरों ने जब देखा कि अंकित लहूलुहान होकर बेसुध पड़ा है तो उन्होंने उसे मरा समझकर अपनी गाड़ी में डाला और मेरठ-बिजनौर हाईवे पर स्थित निलोहा कट (थाना मवाना क्षेत्र) में फेंक दिया। अगली सुबह यानी 15 अगस्त को राहगीरों ने शव देखकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिवार ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला बर्बरता का राज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित के शरीर पर छह गंभीर चोटों का जिक्र है। जांघ की हड्डी टूट चुकी थी और पैरों पर बुरी तरह से मारपीट के निशान मिले हैं। शिवम पंडित मूल निवासी सैनी गांव थाना इंचौली, वर्तमान में इंद्रापुरम कॉलोनी परतापुर में रह रहा था। इस पर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह गैंगस्टर एक्ट में नामजद है। वहीं, सूरज विजयवाड़ा थाना बड़ौत जिला बागपत का निवासी है। इस पर मवाना थाने में एक केस दर्ज है। इनके साथियों अनुराग छिलौरा, विवेक डागर और वंश पंडित की तलाश जारी है। पुलिस जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के दावे कर रही है।

पुलिस का बयान

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अंकित की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही बाकी आरोपी भी पकड़ लिए जाएंगे।

अंकित था हिस्ट्रीशीटर

हत्या का शिकार हुआ अंकित हिस्ट्रीशीटर था और दिव्यांग भी। उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड है और कई बार जेल जा चुका है। यही वजह है कि जेल में उसकी अनुराग छिलौरा से दुश्मनी हो गई थी, जो अंततः उसकी मौत का कारण बनी।

Location :