

नाले में मंगलवार की रात को एक युवक की लाश मिली। जिसके बाद SDM इला प्रकाश ने बड़ा एक्शन लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर
SDM का बड़ा एक्शन
हापुड़: शहर के मुख्य नालों पर स्थानीय दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है। जिसके चलते नालों की सफाई नहीं हो पा रही है। वहीं, कुछ स्थानों पर नाले खुले पड़े है। बुधवार को सदर एसडीएम इला प्रकाश ने शहर के नालों का जायजा किया। जिसके बाद उन्होंने नालों में गंदगी देखी और भड़क उठी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार की रात को कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय स्थित नाले में 27 वर्षीय वरुण शर्मा का शव मिला था। जिसके बाद सदर एसडीएम इला प्रकाश ने नालों का निरीक्षण किया। नालों में गंदगी देख नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह को जमकर फटकार लगाई।
मानसून से पूर्व हो नालों की सफाई
सदर एसडीएम इला प्रकाश ने कहा कि मानसून से पूर्व शहर के नालों की सफाई होनी चाहिए। जिससे शहर में जलभराव न हो। वहीं, लापहरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जलभराव होने के कारण आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। जिससे आम जनता काफी परेशान हो जाती है।
सभी वार्डो में चले सफाई अभियान
सदर एसडीएम इला प्रकाश ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह को आदेश दिए है कि नगर पालिका के अभी वार्डो में सफाई अभियान चले। किसी भी हाल में सफाई कर्मचारी की लापहरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नालों में भारी मात्रा में कचरा मिला
सदर एसडीएम इला प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान नालों में भारी मात्रा में कचरा देखा। उन्होंने दो दिनों में नालों की सफाई करने के आदेश दिए है और समय समय पर नालों की सफाई कराने के लिए अभियान चलाने को भी बोला गया है। जिससे शहर के लोगों को गंदगी से निजात मिल सके।