

गोरखपुर जनपद पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन कब्जाने की साजिश में लिप्त एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत हरपुर बुदहट थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन कब्जाने की साजिश में लिप्त एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत हरपुर बुदहट थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमा संख्या 177/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120(बी) भादवि में वांछित चल रहा अभियुक्त समशाद पुत्र स्वर्गीय समीउल्लाह निवासी कसरवल थाना सहजनवां, हालपता परजनपुरा दुर्गा चौक थाना कैण्ट, गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त को दबोचने में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी 2024 को अभियुक्तों ने वादी के पिता का फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया और धोखे से उनकी जमीन एक महिला अभियुक्ता के नाम बैनामा करा दी। यही नहीं, दाखिल-खारिज की कार्यवाही भी पूरी करवा ली गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की और उसी प्रकरण में शामिल वांछित अभियुक्त समशाद को दबोच लिया।
अन्य साथियों की तलाश
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे – थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट मदन मोहन मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक तनवीर अहमद खाँ, कांस्टेबल मंटू कुमार और कांस्टेबल नागेन्द्र यादव। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ ठोस साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धोखाधड़ी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाना विभाग की प्राथमिकता है। लगातार ऐसे अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है जो गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों की जमीन या संपत्ति पर फर्जीवाड़ा कर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। इस गिरफ्तारी से क्षेत्रीय लोगों में राहत और पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। अभियुक्त पर दर्ज मुकदमा – मु0अ0सं0 177/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120(बी) भादवि थाना हरपुर बुदहट, गोरखपुर। फिलहाल अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।