Site icon Hindi Dynamite News

Sarnath Murder Case: SOG और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा

सारनाथ में 21 अगस्त को हुए हत्या कांड का वाराणसी पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। SOG और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sarnath Murder Case: SOG और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा

Varanasi: वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में 21 अगस्त 2025 को हुई हत्या की गुत्थी को वाराणसी पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गौतम पुत्र श्यामनाथ राम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मणप्पा मंडल स्थित 65ए-1-बी, बुद्धनगर कॉलोनी का निवासी है।

पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को धर दबोचा

यह पूरी कार्रवाई वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में की गई, जिसमें SOG और SOG-2 टीमों की भूमिका बेहद अहम रही। सारनाथ पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने घटना के बाद त्वरित जांच करते हुए तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाई।

पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक की-पैड मोबाइल फोन, और अलग-अलग कंपनियों के कुल 5 की-पैड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही, पांच अन्य जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक महेंद्र गौतम की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी। घटना के दिन ही हत्या कर दी गई थी और तभी से आरोपी फरार चल रहा था। लगातार प्रयासों और सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

इस ऑपरेशन में सारनाथ थाना प्रभारी के अलावा SOG और क्राइम ब्रांच की टीमों ने मिलकर बेहतरीन तालमेल दिखाया। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे के सभी कारणों और इसमें शामिल अन्य संभावित लोगों की जानकारी जुटाई जा सके।

Murder In Varanasi: दिनदहाड़े कालोनाइजर की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात; जानें पूरा मामला

क्या था पूरा मामला?

वाराणसी जिले में 21 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी जब सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव स्थित अरिहंत नगर कॉलोनी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने 54 वर्षीय कालोनाइजर महेंद्र गौतम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले ने इलाके में दहशत फैला दी है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें बदमाशों की बर्बरता साफ दिखाई दे रही थी।

सारनाथ मर्डर केस का खुलासा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेंद्र गौतम रोज की तरह बुद्धा सिटी स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर कार्यस्थल अरिहंत नगर जा रहे थे। जैसे ही वह कॉलोनी के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में चलती बाइक के साथ महेंद्र की बाइक को घेरा और पीछे बैठे दो बदमाशों ने कनपटी और सीने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

Murder in Varanasi: सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, सीने में सटाकर दागी गई गोली, गांव में सनसनी
फायरिंग के बाद घायल महेंद्र गौतम वहीं सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version