जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। शपथ में सभी ने कहा कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।

सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर डीएम ने किया मल्यार्पण
Gorakhpur: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कलेक्ट्रेट सभागार में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के आरंभ में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता के बल पर देश की 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को एक अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनके त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।”
Gorakhpur: करोड़ों की मल्टी-स्टोरी पार्किंग बनी शोपीस, गोलघर में सड़क पर वाहनों की जमघट से जाम
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। शपथ में सभी ने कहा कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और किसी भी प्रकार की असमानता या भेदभाव की भावना को समाप्त करने में योगदान देंगे।
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हम सभी के भीतर राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को जगाने का अवसर है। सरदार पटेल की विचारधारा हमें यह सिखाती है कि जब देशहित सर्वोपरि हो, तब कोई भी बाधा अजेय नहीं रहती।” उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में समर्पण, ईमानदारी और एकजुटता की भावना के साथ काम करें ताकि विकास और प्रशासनिक सुशासन के क्षेत्र में गोरखपुर प्रदेश में मिसाल कायम कर सके।
Hamirpur News: युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्रा, एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसीएस द्वितीय राजू कुमार सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में “राष्ट्र एकता अमर रहे” के नारे लगाए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे सभागार में देशभक्ति का माहौल छा गया। सरदार पटेल की जयंती पर मनाया गया यह आयोजन जिले में एकता, समरसता और राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश देता रहा।