गोरखपुर में संत निरंकारी मिशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

संत निरंकारी मिशन की शाखा गोला द्वारा मानवता और सेवा की भावना को समर्पित एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को स्थानीय एक मैरेज हॉल में किया गया। शिविर में कुल 125 यूनिट रक्तदान कर एक सराहनीय मिसाल पेश की गई। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: संत निरंकारी मिशन की शाखा गोला द्वारा मानवता और सेवा की भावना को समर्पित एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को स्थानीय एक मैरेज हॉल में किया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में मिशन के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 125 यूनिट रक्तदान कर एक सराहनीय मिसाल पेश की गई।

समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी गोला अमित कुमार जायसवाल, संत निरंकारी मंडल इंचार्ज कमलेश मणि त्रिपाठी एवं डॉ. विमलेश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रक्तदान के लिए जिला चिकित्सालय गोरखपुर की टीम मौके पर मौजूद रही। उपजिलाधिकारी  जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि “रक्तदान एक महादान है, जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।” उन्होंने संत निरंकारी मिशन की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था हर स्तर पर मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

रायबरेली में फिल्मी चोर की हुई एंट्री; चोर ने लिखकर किया एलान, 10 घरों में करेगा चोरी

रक्तदाताओं की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका

मंडल इंचार्ज कमलेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि “रक्तदान से न केवल दूसरों का जीवन बचता है बल्कि इससे दानकर्ता के शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें। शिविर में डॉ. जे.पी. सिंह, गीता यादव सहित जिला चिकित्सालय की टीम ने प्रतिभाग किया और पूरे आयोजन का संचालन सुचारू रूप से किया। संत निरंकारी मिशन के सदस्य गणों ने अनुशासन और सहयोग की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए रक्तदाताओं की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बलिया चौक में भीषण अग्निकांड, हादसे में बर्तन की दुकान जलकर राख, क्षेत्र में मचा हाहाकार

स्वयंसेवक व स्थानीय नागरिक मौजूद

इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक सुधीर कुमार यादव, संचालक प्रभुनाथ, शिक्षक पंकज, रामकरन गुप्ता, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, शनी गुप्ता, लक्ष्मण कुमार, नितिन कुमार, मालती देवी, मोनिका यादव, रजनी शशि, सीमा यादव सहित बड़ी संख्या में मिशन के स्वयंसेवक व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर क्षेत्र में मानवता, सहयोग और सेवा भावना का सशक्त प्रतीक बन गया। लोगों ने इस आयोजन को मिशन की निःस्वार्थ सेवा भावना का सजीव उदाहरण बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की कामना की।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 4 October 2025, 3:59 PM IST