Sambhal Viral Video: मोमोज ठेले पर बवाल, महिलाओं ने युवकों को दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

मोमोज के एक ठेले पर दो महिलाओं ने दो युवकों की सरेआम पिटाई कर दी। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 11 June 2025, 12:49 PM IST
google-preferred

संभल: शहर के व्यस्त यशोदा चौराहा पर अचानक अफरा-तफरी का केंद्र बन गया, जब मोमोज के एक ठेले पर कहासुनी के बाद दो महिलाओं और उनके साथ मौजूद लोगों ने दो युवकों की सरेआम पिटाई कर दी। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब दोनों पक्ष मोमोज का सेवन कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों के अनुसार महिलाओं ने आरोप लगाया कि युवकों ने उनके ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते महिलाओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर भारी भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने झगड़े को रोकने की कोशिश नहीं की।

युवकों को जान से मारने की धमकी

बताया जा रहा है कि मारपीट में शामिल एक महिला खुद को पुलिसकर्मी की पत्नी बता रही थी और उसने युवकों को जान से मारने की धमकी भी दी। वीडियो में महिला की आक्रामकता और गालियों के साथ युवकों पर किए गए हमले साफ दिखाई दे रहे हैं।

दोनों पक्ष मौके से फरार

घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष मौके से फरार हो चुके थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पुलिस के अनुसार, अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के कारण मामला तूल पकड़ता जा रहा है और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों में नाराजगी

कोतवाली पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और अगर तहरीर मिलती है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और स्थानीय लोग भी इस प्रकार की घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और प्रशासन से इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Location :