Sambhal News: ईद-उल-अजहा पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने दिया खास संदेश; जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा

ईद-उल-अजहा के अवसर पर संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सभी को दिली मुबारकबाद के साथ दिये खास संदेश। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 7 June 2025, 1:52 PM IST
google-preferred

संभल: ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने क्षेत्रवासियों सहित देश और प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि यह पाक त्योहार एक साल बाद फिर से लौटा है, लेकिन इस बार संभल के लोग कई दुखद परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद, अल्लाह के हुक्म से यह त्योहार सादगी के साथ मनाया जाना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सांसद बर्क ने अपने संदेश में खासतौर पर कुर्बानी को लेकर कुछ अहम दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अपील की कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी बिल्कुल न की जाए। मुस्लिम समुदाय के लोग केवल उन्हीं जानवरों की कुर्बानी करें, जिनकी शरीयत में अनुमति है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर न की जाए ताकि किसी भी अन्य समुदाय या आम जनता को असुविधा न हो। किसी की भावना को ठेस न पहुंचे।

सौहार्द और शांति के साथ मनाएं त्योहार

उन्होंने लोगों से खास अपील की कि वे अपने आस-पड़ोस की भावनाओं का भी ख्याल रखें और त्योहार को आपसी सौहार्द और शांति के साथ मनाएं। बर्क ने यह भी भरोसा दिलाया कि कुर्बानी के दौरान यदि प्रशासनिक स्तर पर कोई परेशानी आती है, तो लोग उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह पुलिस-प्रशासन से समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो। जनता के हित में बनाये गए नियमों का सभी पालन करें। जिससे किसी भी तरह की हिंसा न भड़के। ये किसी एक की नहीं बल्कि सभी को इसमें सहयोग देना होगा।

समर्पण, त्याग और इंसानियत का प्रतीक

सांसद ने कहा कि ईद-उल-अजहा सिर्फ एक रस्म नहीं बल्कि समर्पण, त्याग और इंसानियत का प्रतीक है। ऐसे में जरूरी है कि हम इसे शरीयत और संविधान दोनों के दायरे में रहकर मनाएं। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करने की भी अपील की, ताकि शांति और भाईचारे का माहौल बना रहे और लोग त्योहारों को अच्छे से मना सकें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था भी कायम रहे। अंत में सांसद ने कामना की कि यह त्योहार सभी के लिए अमन, खुशहाली और तरक्की लेकर आये।

Location : 
  • Sambhal

Published : 
  • 7 June 2025, 1:52 PM IST