Maharajganj News: चौक थाने के आधा दर्जन चौकीदारों का वेतन रोका गया, कर्मचारी परेशान

चौक थाने में तैनात लगभग आधा दर्जन चौकीदारों का वेतन रोके जाने से परेशान है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 9 May 2025, 8:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के चौक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां थाने में तैनात करीब आधा दर्जन चौकीदारों का वेतन बिना किसी स्पष्ट कारण के रोक दिया गया है। महीनों से वेतन न मिलने के कारण चौकीदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस लापरवाही से वे मानसिक रूप से भी काफी परेशान हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में चौकीदार रामबाहल, सबाना, अरबिंद भारती और पुष्पा देवी ने बताया कि उनसे नियमित ड्यूटी करवाई जा रही है, लेकिन कई महीनों से उनका वेतन रोका गया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं कि थाने के लिपिक नीरज शर्मा और मुंशी जीतेंद्र यादव उन्हें डराते-धमकाते हैं और कहते हैं कि "अगर ज्यादा बोले तो नौकरी से बर्खास्त कर दिए जाओगे।"

चौकीदारों के मुताबिक, उन्हें एक-एक महीने का वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उनके घर चलाना मुश्किल हो गया है। वे पहले ही बेहद कम वेतन पर काम कर रहे हैं और इस प्रकार की लापरवाही उनके जीवन को और कठिन बना रही है।

इस पूरे मामले पर जब चौक थाने के थानेदार रामचरण सरोज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मामले की जानकारी अभी मिली है, जांच करवाई जाएगी। संभव है कि कहीं कोई गलती हुई हो।" हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कब तक इस समस्या का समाधान किया जाएगा और वेतन भुगतान शुरू होगा।

चौकीदारों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, उनका रुका हुआ वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए।

Location : 
  • maharajganj

Published : 
  • 9 May 2025, 8:26 PM IST