महराजगंज: एआरटीओ कार्यालय में हंगामा! संविदा कर्मचारी से गाली-गलौज का वीडियो वायरल

जनपद के ARTO कार्यालय में तैनात कर्मचारी को कार्यालय में भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 25 April 2025, 8:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में स्थित एआरटीओ कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ने वहां तैनात संविदा कर्मचारी से गाली-गलौज शुरू कर दी। घटना के दौरान कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारी और आम लोग सहम गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरी घटना एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य की मौजूदगी में हुई, इसके बावजूद युवक का गुस्सा थमता नहीं दिखा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक काफी गुस्से में था और संविदा कर्मचारी रामपाल को बार-बार धमका रहा था। रामपाल वर्तमान में एआरटीओ कार्यालय में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। युवक की धमकियों और गाली-गलौज से रामपाल काफी असहज हो गया, लेकिन उसने अपना संयम बनाए रखा और किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं की।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक कर्मचारी से गाली-गलौज कर रहा है और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जिले में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब उच्च अधिकारी की मौजूदगी में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो सरकारी दफ्तरों में तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह घटना कार्यस्थल की गरिमा और कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है। साथ ही सवाल उठता है कि एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य की मौन भूमिका पर क्या कार्रवाई होगी। उन्होंने समय रहते हस्तक्षेप किया या नहीं, इसकी भी जांच की जरूरत है।

कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई

फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की मांग है कि संबंधित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दफ्तरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। क्या आप चाहेंगे कि इस खबर में पुलिस या प्रशासनिक प्रतिक्रिया भी जोड़ी जाए?

Location :