स्कॉर्पियो खरीदने के लिए मेरठ में लूट, वारदात के बाद बुजुर्ग दंपति से लिया था “आर्शीवाद”

जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अब पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया, जिसने सिर्फ स्कॉर्पियो खरीदने के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 May 2025, 5:01 PM IST
google-preferred

मेरठ: सरूरपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति से लूटपाट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 11 और 12 अप्रैल की रात को कस्बा हर्रा में घटित हुई थी। जहां सुभाष और उनकी पत्नी बर्फी देवी के घर में लुटेरों ने घुसकर लूटपाट की थी। पुलिस ने मामले की गहन जांच कर आरोपियों को धर दबोचा और उनके पास से लूट का माल भी बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार को एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए छह आरोपियों के नाम समीर, अहमद, फुरकान, इमरान, अनस और सामिल हैं। ये सभी आरोपी कस्बा हर्रा के ही रहने वाले हैं और पहले से बुजुर्ग दंपति के घर की रेकी कर चुके थे। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदना चाहते थे और उसके लिए लूट की योजना बनाई।

लूट की घटना और बरामदगी

आरोपियों ने रात में सुभाष और बर्फी देवी के घर में घुसकर दो तोले सोने का सेट, एक सोने की अंगूठी, कान के टॉप्स, ₹4000 नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया। इस वारदात में शामिल एक आरोपी इमरान पहले भी जेल जा चुका है। हैरानी की बात यह रही कि लूट के बाद उसने बुजुर्ग दंपति से "आशीर्वाद" भी लिया।

पहचान मिटाने की कोशिश

पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से ₹4000 नकद, एक नोकिया मोबाइल, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और पिघला हुआ सोना बरामद किया है। इससे साफ है कि लूटे गए गहनों को पिघलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी।

आरोपियों को भेजा गया जेल

पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस केस को लेकर और भी जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे भविष्य में इस तरह की वारदातों को रोका जा सके।

Location : 

Published :