रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस डंपर से टकराई, चालक की मौत, कई घायल

रायबरेली के रतापुर चौराहे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस डंपर से टकरा गई, जिसमें चालक की मौत हो गई और सात यात्री घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों की तकनीकी जांच कराई जा रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 August 2025, 10:52 AM IST

Raebareli: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें रोडवेज बस डंपर से टकरा गई। बता दें कि हादसा रतापुर चौराहे के पास हुआ, जब लखनऊ से प्रयागराज जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस रतापुर चौराहे पर काफी तेज गति से पहुंची और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। इससे बस सीधे सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई। हादसे में बस चालक अंजनी कुमार शुक्ला (उम्र 55 वर्ष, निवासी प्रयागराज) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने बचाई यात्रियों की जान
टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बस में फंसे घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। घायल यात्री दर्द से तड़पते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाया और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डंपर को भी कब्जे में लेकर कानूनी जांच शुरू कर दी गई है।

मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती सात घायल यात्री
जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में घायल सात लोगों को इलाज के लिए लाया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृत चालक अंजनी कुमार का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हादसे की जांच में जुटा प्रशासन
पुलिस और परिवहन विभाग की टीम दोनों वाहनों का मैकेनिकल परीक्षण कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या मानवीय लापरवाही से। फिलहाल पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 August 2025, 10:52 AM IST