

गोरखपुर में उस वक्त हलचल मची जब एक परिचालिका ने महिला समेत उसके हाथ में मौजूद पौधों का भी टिकट काटा। जिसे देख बस में मौजूद सभी लोग हैरान हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
गोरखपुर में रोडवेज विवाद
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश में पौधारोपण को बढ़ावा देने की सरकारी मुहिम के बीच गोरखपुर रोडवेज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। बता दें कि बस्ती डिपो की एक बस में सवार महिला प्रोफेसर डॉ. जया श्रीवास्तव से न सिर्फ उनका किराया वसूला गया, बल्कि उनके साथ ले जाए जा रहे चार छोटे पौधों के लिए भी पूरा किराया काट लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पौधारोपण पखवाड़े के दौरान हुई, जब सरकार 37 करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में एक अलग सी हलचल पैदा हो गई, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया।
क्या है पूरा मामला?
डॉ. जया श्रीवास्तव, जो बस्ती के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं, 8 जुलाई 2025 को अपने घर के लिए चार छोटे पौधे एक झोले में लेकर गोरखपुर आ रही थीं। रास्ते में बस की महिला परिचालिका ने उनसे कहा कि पौधों का भी टिकट काटना होगा। परिचालिका ने पौधों को "बालिग" मानकर 97 रुपये का अतिरिक्त टिकट काट दिया। जब प्रोफेसर ने इस पर आपत्ति जताई, तो परिचालिका ने धमकी भरे लहजे में कहा कि जहां शिकायत करनी है, कर दो।
रोडवेज की मनमानी पर सवाल
मामला रोडवेज अधिकारियों तक पहुंचा, लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अधिकारियों ने परिचालिका के नए होने का बहाना बनाकर मामले को दबाने की कोशिश की। डॉ. जया ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पौधारोपण पखवाड़े में जब सरकार पेड़ लगाने की अपील कर रही है, तब रोडवेज द्वारा पौधों का किराया वसूलना समझ से परे है। यह पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों का मजाक है।
यात्रियों में आक्रोश, उठ रहे सवाल
इस घटना ने रोडवेज की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उक्त मामले पर मीडिया से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी लव कुमार सिंह ने बताया परिचलिका अभी नई है इसको पूरी जानकारी नही है ,इसको लगेज का टिकट कटाना चाहिए लेकिन इसने सवारी का टिकट काट दिया यह गलत है, कार्रवाई की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा मामला है, जो आज तक कई नहीं देखा गया है। इस घटना ने परिवहन विभाग में बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
No related posts found.