हिंदी
दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
मृतक के घर मचा कोहराम ( सोर्स - रिपोर्टर )
हापुड़: जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र स्थित हरोड़ा मोड़ पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला चमनपुरी निवासी 25 वर्षीय साजिद उर्फ काले के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी रेश्मा, पुत्री जोया, पुत्र जियान और समद के साथ जिला अमरोहा के मंदारीपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हरोड़ा मोड़ के पास पहुंचा, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। साजिद को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन मेरठ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी और तीनों बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतक के पिता अलमु ने बताया कि साजिद परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करता था। वह छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियां उसी के कंधों पर थीं। बेटे की असामयिक मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है। मोहल्ले और रिश्तेदारों ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और परिवार को ढांढस बंधाया।
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार और लापरवाही की बड़ी कीमत चुकाने का गवाह बन गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।