Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: ऊँचाहार में हुए सड़क हादसे में गई युवक की जान…डाक पार्सल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, मचा हड़कंप

रायबरेली के  ऊंचाहार बाईपास पर आज शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना देखने को मिली, जिसमें डाक पार्सल की गाड़ी और ट्रैक्टर आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। दुर्घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है, पढिये यह रिपोर्ट
Published:
Road Accident: ऊँचाहार में हुए सड़क हादसे में गई युवक की जान…डाक पार्सल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, मचा हड़कंप

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली के  ऊंचाहार बाईपास पर आज शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना देखने को मिली, जिसमें डाक पार्सल की गाड़ी और ट्रैक्टर आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि डाक पार्सल वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रैक्टर मौके पर ही पलटकर सड़क किनारे जा गिरा। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़कर दोनों ड्राइवरों को बाहर निकाला। फिलहाल दोनों वाहन चालकों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है, हालांकि ट्रैक्टर चालक के हल्की चोटें आने की आशंका जताई जा रही है।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। दुर्घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तेज रफ्तार या ओवरटेकिंग हादसे की वजह हो सकती है।ऊंचाहार में अनियंत्रित होकर तालाब में ट्रैक्टर पलटने से चालक की डूबने से मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

बिहार में NDA को बढ़त, भाजपा नेता गिरीराज सिंह बोले- हमारी अगली लड़ाई बंगाल में..

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित  किया

पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गाँव निवासी शुभम यादव 25 वर्ष पुत्र नरेंद्र यादव शुक्रवार की सुबह धान सफाई मशीन बांधकर ट्रैक्टर से सवैया तिराहा की ओर जा रहा था, तभी नौवनहार मजरे ऊंचाहार देहात गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाईपास से बीस फीट नीचे सड़क किनारे गहरे तालाब में चला गया, आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तालाब से बाहर निकलवाकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

श्रावस्ती में दिल दहलाने वाला मामला: बंद कमरे से पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव बरामद, गांव में पसरा मातम

घटना से परिजनों में कोहराम

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है,घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Exit mobile version