

बदायूं से दातागंज रोड पर फिर एक बार तेज तफ्तार का कहर देखा गया, जिसने सभी के होश उड़ा दिए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बदायूं सड़क हादसा (फोटो सोर्स- इंनटरनेट)
बदायूं : दातागंज रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें अपने गांव लौटते समय पस्तोर गौटिया के पास बाइक और एक अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मूसाझाग थाना क्षेत्र के पस्तोर गांव के रहने वाले अजब सिंह (25) बदायूं से जरुरी काम निपटाने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच पस्तोर गौटिया के पास एक अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से अजब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि यहां भी हालत में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला, जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें बरेली ले जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिवार में एक बहन और चार भाई हैं, जिसमें अजब सिंह तीसरे नंबर पर थे। मृतक के भाई शिवकुमार ने बताया कि अजब सिंह मूसाझाग थाने में प्राइवेट तौर पर खाना बनाने का काम करते थे। उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा क्योंकि उनके दो छोटे बच्चे भी है, जिनसें एक ढाई साल का एक बेटा और एक साल की एक बेटी भी है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
वहीं एक दूसरी घटना भी सामने आई है जहां गांव समरेर निवासी खुर्शीद (20) पुत्र रियाज और नीलेश (25) पुत्र कल्याण शुक्रवार रात शाम दातागंज कस्बे में एक शादी समारोह बाइक से गए थे। रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी दातागंज क्षेत्र में बरेली रोड पर भटौली और ढिलवारी गांव के बीच ब्लूमिंगडेल स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में खुर्शीद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीलेश घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब में मिले पहचान पत्र से उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों सीएचसी दातागंज में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया और नीलेश की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग रोते बिलखते सीएचसी पहुंचे। फिलहाल नीलेश का इलाज जारी है।